इन्टरनैशनल
मार्किट में पेट्रोल की बढ़ती कीमतो का सीघा असर भारत में इसकी कीमतों पर बढ़ रहा है.
भारत में पिछले कुछ दिनों से पट्रोल और डीजल की कीमते लगातार बढ़ती जा रही है. यही
वजह है कि समय पट्रोल डीजल की कीमते इस साल के अपने उच्चतर स्तर पर पहुंच गई हैं.
आपको
बताते कि इस वक्त दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74 रूपये 13 पैसे है. वही मुम्बई
में एक लीटर पेट्रोल की दर 70 रूपये 79 पैसे है.
ज्ञात है कि 11 सितंबर से लगातार पेट्रोल की कीमतो में वृद्धि देखी जा रही है.11 तारीख को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71 रूपये 76 पैसे थी वही उस वक्त डीजल 65 रूपये 14 पैसे बिक रहा था.