एकता
कपूर के फेमस टीवी सीरियल कसौटी जिन्दगी की में एक बार फिर एक अहम मोड़ आ गया है.
रिषभ बजाज बनकर आये करन सिंह ग्रोवर अब कसौटी जिन्दगी में नही दिखाई देगे. उन्होने
इस शो को अलविदा कह दिया है. इस शो में करन सिंह ग्रोवर की इन्ट्री बेहद शानदार तरीके
से हुई थी. उन्होने आते ही प्रेरणा और अनुराग के बीच में दूरिया पैदा कर दी थी.
आपको
बताते चले एकता कपूर का ये सीरियल पिछले कई सालों से काफी पसन्द किया जा रहा है. इसके
पहले सीजन को भी काफी ज्यादा पसन्द किया गया था. श्वेता तिवारी को इसी सीरियल की
वजह से शोहरते हासिल हुई थी. कई सालों के बाद जब इसका दूसरा सीजन आया तो उसे भी दर्शको
का भरपूर प्यार मिल रहा है.