भारत सरकार ने सार्वजनिक बैंको
के विलय के विरोध में देश के तमाम सरकारी बैंक लगातार चार दिन के लिए बन्द होने वाले
है. सरकारी बैकों जुड़े हुए अधिकारियों की चार यूनियनों ने ये फैसला लिया है कि वो
10 सरकारी बैकों के विराध में 2 दिन के लिए देश के तमाम बैंको में हड़ताल करने वाले
है.
इन बैकों के तमाम कर्मचारी 26
और 27 तारीख को हड़ताल पर रहने वाले है, 28 तारीख को शनिवार है फिर छुट्टी का दिन है. इस तरह देश के तमाम सरकारी बैंक
लगातार चार दिन बन्द रहने वाले है. ऐसे में पैसों के लेन देन की समस्या से बचने के
लिए इससे पहले ही बैक सम्बन्धि सभी कामों को निपटा ले.