बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान मर्डर मिस्ट्री फिल्म में काम करती नजर आयेंगी।
जीनत अमान फिल्म ‘मरगांव : द क्लोज्ड फाइल’ में काम करती नजर आयेंगी। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो अगाथा क्रिस्टी की कार्यशैली को दर्शाती है। फिल्म की कहानी में 69 वर्षीय अभिनेत्री को एक एंग्लो इंडियन परिवार की मुखिया के रूप में पेश किया गया है, जो एक स्वतंत्र महिला, एक मां और साथ ही एक उद्यमी की भूमिका भी अदा करती हैं। फिल्म के बारे में निर्देशक कपिल कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि, “जीनतजी सिल्विया नाम की एक मजबूत महिला का किरदार अदा करेंगी. यह विभिन्न रंगों के साथ एक जटिल और अपरंपरागत चरित्र है। ”
कौस्तुभ शर्मा ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।उन्होंने कहा, “फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा बात करना जल्दबाजी होगी। मैं अगाथा क्रिस्टी की कहानियों पर आगे बढ़ा हूं. मेरा ओरिजनल वर्क, उनकी कार्यशैली के प्रति श्रद्धांजलि देना होगा।”