बिहार में जमुई जिले के आदर्श थाना जमुई क्षेत्र में घरेलू विवाद से तंग एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नबीनगर गांव निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र उमेश चौधरी (34) कनार्टक की राजधानी बैंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था। पांच दिन पूर्व वह घर आया था। किसी बात को लेकर दो दिनों से उमेश का विवाद पत्नी के साथ चल रहा था। विवाद से तंग आकर उमेश ने सोमवार की देर रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।