कांग्रेस ने कहा है कि घोटालों के आरोप से घिरे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा के खिलाफ विधायक खरीद-फरोख्त मामले में उच्च न्यायालय ने जांच करने के आदेश दिए हैं इसलिए निष्पक्ष जाँच के लिए उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ऑपरेशन कमल के तहत कर्नाटक में विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के मामले की जांच को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बुधवार को स्टे हटाने और इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि येद्दयुरप्पा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर अवैध तरीके से सरकार बनायी थी। उन्होंने भ्रष्ट तरीके के इस्तेमाल से सरकार बनायी थी और इस मामले की जांच से संबंधित सभी बाधाएं दूर कर न्यायालय ने मामले की जाँच के आदेश दिए हैं इसलिए मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए या उन्हें हटाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि येद्दयुरप्पा के पर रहते हुए मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कर्नाटक सरकार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री उनके मंत्रालय से संबंधित मामलों में सीधे हस्तक्षेप पर करोड़ों रुपए लोगों को बाँट रहे हैं। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताया और कहा कि येद्दयुरप्पा पर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं, इसलिए उन्हें पद से हटाकर इन मामलों की जांच की जानी चाहिए।