राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मां के साथ मार पीट करने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है और कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
महिला आयाेग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को सोमवार को इस मामले में एक पत्र लिखा और कहा कि एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दल के कार्यकर्ता की मां के साथ मार पीट करने का मामला सामने आया है। शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोग चिंतित है और इस तरह का कृत्य अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस मामले में कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की जरुरत है। आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में तत्काल करनी चाहिए और इसकी कार्रवाई रिपोर्ट ई-मेल या फैक्स के जरिए महिला आयोग काे भेजी जानी चाहिए।
खबरों के अनुसार पश्चिम बंगाल में कल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की बुजुर्ग मां के साथ मार पीट की और इस बारे में किसी के साथ बातचीत नहीं करने को कहा।