उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के चोला ग्राम स्थित कोरोना इंजेक्शन के निर्माण में जुटी बिबकोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चंद्र बल्लभ बेनजवाल का कल देर शाम ब्लैक फंगस से निधन हो गया।
बिबकोल अर्थात भारत इंमयूनोलोजिकल एवं बायोलोजिकलस कारपोरेशन लिमिटेड 60 एकड़ में बने इस कारखाने में सोवियत संघ के सहयोग से स्थापना के वर्ष 1989 से पोलियो वैक्सीन तैयार की जा रही थी। भारत सरकार ने इसी कम्पनी में अब कोरोना वैक्सीन निर्माण की स्वीकृति देकर धनराशि आवंटित कर दी है। वैक्सीन निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्थापना के समय से ही उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बैंज गांव निवासी चंद्र बल्लभ बेंजवाल ने अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी।