उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नववर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले विभिन्न त्योहारों पर राष्ट्र वासियों को शुभकामनायें दी हैं और देश में शांति,सौहार्द, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है।
नायडू ने मंगलवार को यहां जारी एक संदेश में कहा, “ देशवासियों को उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेटी चंद, नवरेह, साजिबू चेराओबा, वैशाखी, विशु, पुथांडू, वैशाखड़ी तथा बोहाग बिहू की हार्दिक शुभकामनाएं। ये पर्व हमारे पारंपरिक नववर्ष का उत्सव मनाते हैं, हमारी शानदार विविधतापूर्ण संस्कृति के द्योतक हैं।"