सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत मे कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहा टीकाकरण अभियान भारत के संकल्प को दर्शाता है और यह कुशल सार्वजनिक वितरण की एक उल्लेखनीय कहानी है।
उन्होंने कहा कि देश मे दैनिक आधार पर टीकाकरण कराने वाले लोगों की संख्या कई देशों की जनसंख्या से दोगुनी, तिगुनी है। यह वास्तव में ‘सबका प्रयास' है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में मंगलवार की शाम तक कुल टीकाकरण का आंकड़ा 65 करोड़ को पार कर गया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जिसके हर वयस्क नागरिक को कोरोना महामारी के खिलाफ टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है।