उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में गुंडे माफिया या तो सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं , या फिर भूमिगत हो गए हैं ।
अवैध कमाई से बने उनके महल बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं ।
नंदी ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी व आम नागरिक सुरक्षित हैं। पिछली सरकारों में आतंक का पर्याय बने गुंडे- माफिया भागकर दूसरे प्रांतों में पनाह ले रहे हैं। प्रदेश में किसी व्यापारी को यदि किसी प्रकार की समस्या हो अथवा प्रताड़ित किया जा रहा हो तो वह सीधे मुझसे संपर्क करें। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मैं सभी बाजारों में जाकर संपर्क तक रहा हूं। उन्हें न्याय दिलाने का कार्य कर रहा हूं।
इसके पश्चात श्री नंदी व्यापार मंडल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए।