उत्तर प्रदेश विधानसभा के पिछले 13 फरवरी से शुरू हुये सत्र में राज्य का साल 2020-21 का बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह चौथा बजट होगा । लगभग पांच लाख करोड़ के बजट का अनुमान है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बजट में आधारभूत ढांचे पर ज्यादा जोर दिया जा सकता है ।
बजट में बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के लिये ज्यादा राशि आवंटित की जा सकती है । बजट में कोई नया कर लगने की उम्मीद नहीं है । सरकार राजस्व बढ़ाने के लिये कुछ और उपाय कर सकती है ।