बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में कोरोना पीड़ित मरीजों की सहायता के लिये 27 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स डोनेट किया है।
उर्वशी रौतेला कोरोना वायरस से जारी जंग में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए आगे आई है। उर्वशी ने उत्तराखंड में पीड़ित लोगों के लिए फ्री में ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स मुहैया करवाई है। इस बात की जानकारी उर्वशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये की है।
उर्वशी रौतेला की पोस्ट में दो फोटो शेयर किया है , जिसमें वह खुद लोगों के बीच जाकर ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स बांटते हुए दिख रही हैं। इस जानकारी को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “उर्वशी रौतेला फाउंडेशन ने उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स डोनेट किया है।”