यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने पिछले 24 घंटों के भीतर लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) पर 177 बार गोले दागे हैं।
डोनबास में युद्धविराम व्यवस्था नियंत्रण और समन्वय के संयुक्त केंद्र (जेसीसीसी) के लिए स्व-घोषित एलपीआर मिशन के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बात करते हुए इसकी जानकारी दी।
प्रवक्ता ने कहा, ''यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने यहां की 26 बस्तियों में 177 बार गोले दागे हैं।''