अमेरिका ने जासूसी उपग्रह ‘एनआरओएल-87’ का किया सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

03-02-2022 10:37:40
By : Sanjeev Singh


अमेरिका ने कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग एयर फ़ोर्स बेस से जासूसी उपग्रह एनआरओएल-87 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। स्पेसएक्स ने प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया।

बुधवार को वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डे के लॉन्च पैड एसएलसी-4ई से फाल्कन -9 बूस्टर के जरिए दोपहर 12:27 बजे एनआरओएल-87 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।

प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, प्रक्षेपण के बाद फाल्कन का बूस्टर सफलतापूर्वक वैंडेनबर्ग वापस लौट आया है।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play