रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने सोमवार को कहा कि अमेरिका ने रूस पर 90 से अधिक प्रतिबंध लगाये हैं लेकिन इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पेस्कोव ने संवाददाताओं से कहा, “ एक चीज साफ है, वे प्रतिबंध की नीति पर कायम हैं। वस्तुत: उन्होंने हमारे देश के खिलाफ 90 से अधिक प्रतिबंध लगाये हैं। प्रतिबंधों से किसी लक्ष्य को हासिल करने में मदद नहीं मिलेगी।”
पेस्कोव ने कहा, “ प्रतिबंध बिना किसी खास उद्देश्य से लगाये गये हैं। ये कुछ भी हासिल करने के क्रम में नहीं हैं। प्रतिबंध कुछ भी हासिल करने में मददगार नहीं होते। इस तरह का कोई उपाय रूस के साथ काम नहीं करता। आपसी सम्मान पर आधारित बातचीत ही रूस के साथ कुछ करने का एकमात्र साधन है। ”