उत्तर प्रदेश के बस्ती में सोनहां क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार उनके पास से पिस्तौल तथा अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया है कि सोनहां थाने की पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाशों रोहित शुक्ला तथा शिवम शुक्ला को गिरफ्तार किया है। दाेनों सीतापुर के महोली क्षेत्र हेड़ा गांव निवासी है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब ये चोरी की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल तीन कारतूस एक चाकू" हथौड़ी, पिलास, पेचकस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।