तुर्की के नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका दिया जाएगा। देश के स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने इसकी जानकारी दी।
कोका ने कहा, "अगले सप्ताह हमें टीका मिल जाएगा। इसे टेस्ट किया जाएगा और अगर यह सभी टेस्ट में पास हो जाता है तो हम इसके इस्तेमाल की इजाजत देंगे। 14 दिनों के अंदर दो बार नागरिकों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा।" मंत्री ने उम्मीद जतायी की कोरोना टीका आने से महामारी को खत्म करने में मदद मिलेगी। नवंबर में कोका ने बताया था कि तुर्की के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना तीसरे पीक में पहुंच चुका है। हाल के दिनों में यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि यहां कोरोना के 31712 नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 558517 पहुंच गयी है जबकि 217 मौतों के साथ मृतक आंकड़ा 15531 हो गया है।