बॉलीवुड फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'कोरोना वायरस' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस महामारी पर रामगोपाल वर्मा ने एक फिल्म तैयार कर रहे हैं, जिसका नाम है 'कोरोना वायरस '। उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया है।
रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “ये लीजिए कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और ये फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुई है। मैं साबित करना चाहता था कि कोई आपका काम नहीं रोक सकता है, ना ही भगवान और ना कोरोना'। ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह कोरोना का खौफ है।”