ये है देश का सबसे बड़ा और ऊंचा रावण, लागत 30 लाख के पार
04-10-2019 12:45:05 By : Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23
भारत
में अक्टूबर का महीना बहुत खास होता है, इस
महीनें को फेस्टिवल सीजन के नाम के नाम से भी जाना जाता है. अभी कुछ दिन बाद ही दशहरा
आने वाला है. इस दशहरे अगर ये जानना हो कि सबसे बड़ा और ऊचा रावण कहा पर है तो हम आपको
बताते हैं कि सबसे बड़ा और ऊचा रावण चंडीगढ़ में है. इस रावण की ऊचाई का अन्दाजा इस
बात से लगाया जा सकता है कि इसके खड़ा करने के लिए तकरीबन 12 घन्टें का समय लगा.
इसकी ऊचाई 221 फिट है. इसको खड़ा करने का कार्य बुधवार शाम 6 बजे शुरू हुआ था और खत्म
गुरूवार शाम 6 बजे हुआ. इस रावण को खड़ा करने के लिए दो क्रेन, दो जेसीबी और तकरीबन 150 लोंगो की मदद लेनी पड़ा
भारत के सबसे ऊचें रावण की कुछ खासियत
25 फीट
लंबी मूंछें।
40 फीट
लंबा जूता।
60 फीट
का मुकुट।
55 फीट
लंबी तलवार और 12 फीट
की ढाल है।
40 लोगों
की टीम ने इसे तैयार किया, 30 लाख
रुपए लागत आई।