सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा के पास गिरफ्तार किये गये चीनी नागरिक हान जुनवे के देश में रहकर चीनी खुफिया एजेंसी के लिये काम करने के संकेत मिले हैं।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की तरफ से जारी बयान के अनुसार चीन के हुबेई का निवास हान जुनवे एक वांछित अपराधी था और गिरफ्तारी के बाद उससे ठीक से पूछताछ की जा रही है। मामले में सभी खुफिया एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं।
बीएसएफ ने कहा, “चीनी नागरिक के पास से मिले इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की अच्छे से जांच की जा रही है। कई तथ्यों से संकेत मिले हैं कि वह भारत में चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था।”
बीएसएफ ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है इसलिये अभी कई चौकाने वाले विवरण सामने आ सकते हैं।