कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार किसानों पर जुल्म ढा रही है और उन्हें बदनाम कर कुचलने का प्रयास कर रही है।
प्रियंका ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान जान गंवाने वाले किसान नवरीत सिंह की अंतिम अरदास में शिरकत करने के बाद कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है और उन पर जुल्म ढाया जा रहा है। वाड्रा गुरुवार को रामपुर में बिलासपुर क्षेत्र के डिबडिबा गांव पहुंची और मृतक नवरीत की मां और परिजनो से मिलकर उन्हे ढाढस बंधाया।
बाद में उन्होंने ट्वीट किया “आज मैं शहीद नवरीत सिंह जी के परिजनों से मिली और उनकी अंतिम अरदास में शामिल हुई। परिवार की माँग है नवरीत सिंह की मौत की स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक जाँच हो। भाजपा सरकार किसानों पर जुल्म कर रही है। उनको कुचलने का और बदनाम करने का पाप कर रही, हैमगर किसान पीछे नहीं हटेंगे। उप्र कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आपके साथ खड़ा है। गुरुगोविंद सिंह ने कहा था जुल्म करना पाप है, मगर चुपचाप जुल्म सहना उससे बड़ा पाप है।”