पुलिस सूत्रों के अनुसार चौदह वर्षीय बालिका की स्थिति गंभीर बनी हुयी है। कल इस लड़की ने दुष्कर्म के आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान होकर स्वयं पर कैरोसीन डालकर आग लगा ली। उसे पहले यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए नागपुर भेज दिया गया।
सूत्रों ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि लगभग डेढ़ माह पहले संदीप, अजय और नितेश नाम के लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद से वे लड़की को लगातार मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। इससे परेशान होकर कल उसने आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा बालिका का बेहतर से बेहतर इलाज कराने के प्रयास जारी हैं।