देश में कोरोना संक्रमण की विकरालता बढ़ती जा रही है

13-07-2020 14:43:56
By : Aks Tyagi


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,701 नये मामले सामने आये हैं जो एक दिन में सर्वाधिक है और इससे संक्रमितों की संख्या 8,78,254 हाे गयी है। इससे पहले रविवार को भी 28,637 मामले आये थे।


संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों कह संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के 18,850 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,53,471 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 3,01,609 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 500 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 23,174 हो गई है।


कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के सर्वाधिक 7827 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,54,427 पर पहुंच गया है। इसी अवधि में 173 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,289 हो गयी है। वहीं 1,40,325 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।


संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 4244 बढ़कर 1,38,470 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 68 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1966 हो गयी है। राज्य में 89,532 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play