विदेशी मुद्रा बाजार में बैंकरों, आयातकों और डीलरों में अमेरिकी डॉलर की बढ़ती मांग के कारण अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया 87 पैसे लुढ़क कर 73 रूपए के पार जाते हुए 73.38 रूपए प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 11 पैसे कमजोर हो कर 72.51 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। रुपये आज डॉलर के मुकाबले 34 पैसे की गिरावट लेकर खुला और सत्र के दौरान यह 72.77 के उच्चतम स्तर और 73.47 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 87 पैसे कमजोर होकर 73.38 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।