महाराष्ट्र के औरंगाबाद में और 13 लोगों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गयी। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ. कानन येलिकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कोरोना संक्रमण के 13 नये मामलों में 12 लोग किलेयर्क निवासी है जबकि एक अन्य भवसिंगपुरा का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक मामले सोमवार को दर्ज किये गये थे। यहां सोमवार को 29 लाेगों के संक्रमित हाेने के मामले सामने आये।
औरंगाबाद में कोरोना की महामारी से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है तथा 23 लोगों के ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी।