विस्वकर्मा समाज के शीर्ष नेतृत्व ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात

08-12-2021 18:41:14
By : OD DESK CORRESPONDENT


विस्वकर्मा समाज के शीर्ष नेतृत्व ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात


सांसद जांगड़ा और सरदार इंद्रजीत सिंह ने पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट बंटवारे में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान ऑल विश्वकर्मा रामगड़िया फाउंडेशन के नेशनल चैयरमेन और पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र सरदार इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। दोनों बीजेपी नेताओं ने भाजपा की नीतियों को आम जनता तक पहुंचा कर भाजपा का परचम पुनः फहराने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।


साथ ही मुलाकात के दौरान सांसद रामचन्द्र जांगड़ा और बीजेपी नेता इन्द्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाँच राज्यों में होने वाले चुनावओं में पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट बंटवारे में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play