सांसद जांगड़ा और सरदार इंद्रजीत सिंह ने पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट बंटवारे में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान ऑल विश्वकर्मा रामगड़िया फाउंडेशन के नेशनल चैयरमेन और पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र सरदार इंद्रजीत सिंह भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के साथ हुई इस मुलाकात के दौरान अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। दोनों बीजेपी नेताओं ने भाजपा की नीतियों को आम जनता तक पहुंचा कर भाजपा का परचम पुनः फहराने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।
साथ ही मुलाकात के दौरान सांसद रामचन्द्र जांगड़ा और बीजेपी नेता इन्द्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाँच राज्यों में होने वाले चुनावओं में पिछड़े वर्ग के लोगों को टिकट बंटवारे में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी।