संसद के निम्न सदन लोकसभा में शुरू हुए शीतकालीन सत्र में दिल्ली के प्रदूषण को लेकर जमकर चर्चा हुई. दिल्ली की लोकसभा सीट से जीतकर आये दिल्ली के तमाम सांसदों ने आज दिल्ली में फैले प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी की जमकर आलोचना की.
क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गम्भीर ने आज संसद में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आम आदमी की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को रोकने में बुरी तरह से असफल साबित हुई है. उन्होने दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना को भी नौटकी करार दिया. गौतम गम्भीर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगो के साथ विश्वासघात किया है. अपने प्रचार में करोड़ो रूपये खर्च करने वाली दिल्ली सरकार ने पिछले कई सालों से प्रदूषण को खत्म करने को लेकर कोई खास कदम नही उठाया है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही गौतम गम्भीर अपने पुराने दोस्तो के साथ दिल्ली
के बाहर किसी शहर में जलेबी खाते हुए एक फोटो में दिखाई दिये थे. आम आदमी पार्टी ने
गौतम गम्भीर के ऊपर आरोप लगाया था कि वो इन्वायरमेंट को लेकर होने वाली एक मीटिंग
में ना आकर अपने दोस्तो के साथ किसी दूसरे शहर में जलेबिया खा रहे था.