चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में उनके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) अशोक चक्रवर्ती को हटा दिया है।
जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त बनर्जी की सुरक्षा में गत 10 मार्च को नंदीग्राम में सुरक्षा में कोताही बरतने पर जांच के बाद चक्रवर्ती को हटा दिया गया।
चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी(पीएसओ) के तौर पर 10 साल और 11 महीने तक अपनी सेवाएं दीं। उन्हें पुलिस अधीक्षक का दर्जा प्राप्त था। बनर्जी जब भी कोलकाता से बाहर कहीं भी जाती तो चक्रवर्ती हमेशा उनके साथ सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहते थे। बनर्जी जब रेल मंत्री थीं तब भी वह उनके पीएसओ हुआ करते थे।