तेलंगाना में गुरुवार को दो प्रवासी मजदूरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ कुल 47 नये मामले सामने आये हैंं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1414 हो गयी है।
हैदराबाद में आये 47 नये मामलों में 40 ग्रेटर हैदराबाद से हैं जोकि कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाका है। इसके अलावा पांच मामले रंगा रेड्डी जिले से आये हैं।
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के राज्य निदेशक के अनुसार गुरुवार को 13 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 952 हो गई है।
राज्य में 428 सक्रीय मामले हैं। गुरुवार को कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है और मरने वालों की संख्या 34 है।
अभीतक राज्य में 42 प्रवासी मजदूर संक्रमित हैं।