राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कोरोना की वजह से स्थगित किए गए पंचायत चुनाव के मद्देनजर पंचायती प्रतिनिधियों का कार्यकाल चुनाव होने तक बढ़ाने की मांग की है ।
यादव ने गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'सरकार से मांग है कि कोरोना महामारी के आलोक में पंचायत चुनाव स्थगित होने के कारण आगामी चुनाव तक त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों का वैकल्पिक तौर पर कार्यकाल विस्तारित किया जाए जिससे कि पंचायत स्तर पर कोरोना प्रबंधन के साथ-साथ विकास कार्यों का बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन हो सके।'
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, 'पंचायत लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है। अगर निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जगह प्रशासनिक अधिकारी पंचायतों का जिम्मा संभालेंगे तो यह भ्रष्टाचार व तानाशाही बढ़ेगी। अब गांव स्तर पर भी सरकारी अफसर फाइल देखने लगेंगे तो गरीबों की सुनवाई नहीं होगी। लोकतंत्र के लिए चुने हुए लोग जरूरी हैं।'