पूर्व केंद्रीय मंत्री
स्वामी चिन्मयानन्द को कोर्ट ने 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया
है. उनको ऊपर आरोप है कि उन्होने लॉ की एक छात्रा का यौन शोषण किया है.
इस मामले की जांच यूपी
पुलिस की एसआईटी टीम कर रही है. ये मामला यूपी के शाहजहांपुर का है. शाहजहांपुर के
एक लॉ हास्टल में रहने वाली छात्रा ने चिन्मयानंद पर आरोप लगाया है कि उन्होने हास्टल
के रूम में उसके साथ यौन शोषण किया. इस मामले से सम्बन्धित एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर
वाइरल हो रही है.
पुलिस की एसआईटी टीम ने
केस
से सम्बन्धित कुछ साक्ष्य मिले हैं. इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस स्वामी
चिन्मयानंद से पूछताछ भी की है.