भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए यहां एसडीओ अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया।
अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के इसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के ठीक दो दिन बाद आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले खुदीराम मोड से से उप-विभागीय कार्यालय तक एक रोड शो का नेतृत्व किया और नंदीग्राम से अपनी जीत का दावा किया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और धर्मेन्द्र प्रधान भी अधिकारी के रोड शो और नामांकन पत्र दाखिल करते समय मौजूद थे। उन्होंने 2016 में तृणमूल की टिकट से अपने प्रतिद्वंदी वाम दल के उम्मीदवार को इस सीट पर 80 हजार मतों से हराया था।
अधिकारी ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “आप सभी दो मई को मेरे आवास आएं और मिठाई खाएं।”
राज्य विधानसभा की कुल 294 सीटों का चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किया जाएगा।