जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले के बारी ब्राह्मण इलाके में शनिवार को एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गयी जिसके कारण कुछ देर तक यातायात प्रभावित भी हुआ।
पुलिस ने कहा कि सेना के अधिकारियों को बारी ब्राह्मण में औद्योगिक क्षेत्र के पास ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस एवं सेना की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अभीतक कुछ भी नहीं बरामद किया जा सका है। उन्होंने कहा,''हम तलाश अभियान जारी रखे हुए है तथा स्थित की निगरानी भी की जा रही है।"
इस बीच कुछ देर तक सड़क यातायात बाधित होने के बाद यातायात फिर से बहाल कर दी गयी। इससे पहले गुरुवार की रात, कुछ ग्रामीणों ने एक चमकती रोशनी देखी और यह संभवत: अखनूर के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास परगवाल गांव में भलवाल के पास एक ड्रोन था। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और ग्रामीणों की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन कुछ नहीं मिला। पिछले हफ्ते, जम्मू पुलिस ने कन्हाचक-अखनूर इलाके के पास पांच किलो के शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से लैस एक हेक्साकॉप्टर को मार गिराया। गुरुवार की रात, सीमावर्ती सांबा जिले में विभिन्न स्थानों पर एक ड्रोन देखा गया था।
जम्मू वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन हमलों के बाद पिछले एक महीने में ड्रोन गतिविधि कई गुना बढ़ गई है।