जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह उस समय दहशत व्याप्त हो गयी जब जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मांजाकोटे इलाके में संदिग्ध शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) पाया गया। इस उपकरण को बाद में सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले में राजमार्ग पर संदिग्ध आईईडी पाया गया। जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर मांजाकोटे इलाके में एक नाली में लकड़ी का एक बक्सा पाया गया जिसके अंदर प्रेशर कुकर था जिसके अंदर तार कसे हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध आईईडी मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इलाके को सील करने के बाद संदिग्ध उपकरण को निष्क्रिय करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया। विशेषज्ञों ने संदिग्ध आईईडी उपकरण को घटनास्थल पर ही निष्क्रिय कर दिया।
संदिग्ध उपकरण मिलने के बाद उसके निष्क्रिय होने तक बंद यातायात को बाद में फिर से बहाल कर दिया गया।