उच्चतम न्यायालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के सांसद पुत्र कार्ति चिदंबरम को कुछ शर्तों के साथ विदेश जाने की अनुमति सोमवार को प्रदान कर दी।
न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी की खंडपीठ ने जूनियर चिदंबरम को दो करोड़ रुपये जमा कराने की शर्त पर विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी। खंडपीठ ने लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम को निर्देश दिया कि वह अपनी विदेश यात्रा का पूरा ब्योरा उसे उपलब्ध करायें। वह विदेश में कहां-कहां रुकेंगे, यह भी बताने को कहा गया है। न्यायालय ने उन्हें यह अनुमति छह माह के लिए दी है।
याचिकाकर्ता की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने न्यायालय से आग्रह किया कि उपरोक्त राशि को ब्याज देने वाले खाते में जमा कराने की अनुमति दी जानी चाहिए। इस पर खंडपीठ ने सहमति जताते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय कृत बैंक में राशि जमा कराने का निर्देश देगी।
गौरतलब है कि कार्ति चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस सौदे और आईएनएक्स मीडिया विदेशी निवेश मामले में जमानत पर जेल से बाहर हैं।