देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआत में जोरदार तेजी रही। बाम्बे शेयर बाजार( बीएसई) का सेंसेक्स 1050 और नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) निफ्टी 330 से अधिक मजबूत खुले।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम कारोबार दिवस में सेंसेक्स कल के 30602.60 अंक की तुलना में आज 31656.68 अंक पर 1054.08 अंक मजबूत खुला। निफ्टी भी 9323.45 अंक पर 330.65 अंक ऊंचा खुला।