दिग्गज कंपनियों में लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार

12-10-2020 17:03:21
By : Aks Tyagi


घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार आठवें दिन तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.31 अंक यानी 0.21 प्रतिशत चढ़कर 40,593.49 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.75 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,930.95 अंक पर पहुँच गया।

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर आरंभ में बाजार में करीब एक प्रतिशत की तेजी रही, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से निराश निवेशकों की बिकवाली से यह लाल निशान में चला गया। इंफोसिस, आईटीसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में रही मजबूती से सेंसेक्स और निफ्टी तो हरे निशान में लौटने में कामयाब रहे, लेकिन मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांक गिरावट में बंद हुये। बीएसई का मिडकैप 0.48 प्रतिशत लुढ़ककर 14,695.30 अंक पर और स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,906.76 अंक पर आ गया। धातु समूह के साथ ही दूरसंचार, तेल एवं गैस और रियलिटी समूहों में भी बड़ी गिरावट रही।

लगातार आठ कारोबारी दिवस में सेंसेक्स 2,620.58 अंक और निफ्टी 708.65 अंक चढ़ चुका है। बाजार खुलने पर बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली देखी गई थी, लेकिन बाद में इनके शेयर भी लुढ़क गये। आईटी और टेक समूहों की कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली रही। सेंसेक्स में आईटीसी का शेयर ढाई प्रतिशत और इंफोसिस का दो प्रतिशत से अधिक चढ़ा। एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड और मारुति सुजुकी के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। भारती एयरटेल में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

अधिकतर विदेशी शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में चीन का शंघाई कंपोजिट 2.64 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग में 2.20 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.49 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। वहीं, जापान के निक़्केई में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.03 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.31 की तेजी में रहा।

सेंसेक्स 207.46 अंक की बढ़त के साथ 40,716.95 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 40,905.49 अंक तक चढ़ गया। हालाँकि दोपहर बाद एक समय 40,387.40 अंक तक लुढ़क गया। दुबारा वापसी करते हुये यह 40,593.80 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 943 में लिवाली और अन्य 1,746 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 187 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।

निफ्टी भी 59.35 अंक की मजबूती के साथ 11,973.55 अंक पर खुला। सेंसेक्स की तरह यह भी कुछ देर के लिए लाल निशान में उतरकर 11,867.20 अंक तक लुढ़क गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.14 फीसदी चढ़कर 11,930.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 के शेयरों में लिवाली और शेष 24 में बिकवाली का जोर रहा।



Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play