विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही।
पिछले कारोबारी दिवस पर 32,008.61 अंक पर बंद हुआ गुरुवार को 542.28 अंक की गिरावट के साथ 31,466.33 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 31,344.50 अंक तक उतर गया। निफ्टी 169.60 अंक टूटकर 9,279.10 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह भी 9,197 अंक तक लुढ़क गया।
खबर लिखे जाते समय 414.35 अंक यानी 1.29 प्रतिशत की गिरावट में 31,594.26 अंक पर और निफ्टी 105.50 अंक यानी 1.12 प्रतिशत नीचे 9,278.05 अंक पर था।