दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला जाने वाला लीग मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद मौजूदा 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई।
दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, जिसके साथ दक्षिण अफ्रीका के अब नौ अंक हो गए हैं, जबकि वेस्ट इंडीज के सात अंक हैं। वेस्ट इंडीज के पास भी हालांकि अभी नॉकआउट चरण में प्रवेश करने का मौका है, लेकिन वह तभी क्वालिफाई कर पाएग, जब इंग्लैंड या भारत में से कोई एक टीम अपना आखिरी लीग मैच हारती है। इंग्लैंड का आखिरी मैच बंगलादेश, जबकि भारत का दक्षिण अफ्रीका के साथ हाेना है।
बारिश से पहले 10.5 ओवर तक खेल हुआ, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने मिग्नॉन डू प्रीज के 31 गेंदों पर 38 रन की बदौलत चार विकेट पर 61 रन बनाए। वहीं वेस्ट इंडीज की ओर से चिनले हेनरी ने पांच ओवर में 19 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। इसके बाद बारिश आ गई और मैच बेनतीजा रहा।