सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने 4 और 5 मार्च 2022 को भारत और डेनमार्क के बीच होने वाले डेविस कप मैच के प्रसारण के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल कर लिया है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ के साथ हुए समझौते के मुताबिक सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स भारत और उपमहाद्वीप में सोनी टेन 2 चैनल पर टूर्नामेंट का प्रसारण करेगा। यह प्रसारण अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। इसके अलावा प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म, सोनी लिव पर टूर्नामेंट की लाइव-स्ट्रीम भी की जाएगी। भारत और डेनमार्क के बीच डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप का प्ले-ऑफ मुकाबला दिल्ली के जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर खेला जाएगा। मैच में भारत जीत के दावेदार के रूप में उतरेगा। इसके अलावा भारत को घरेलू मैदान में खेलने का लाभ मिलेगा। अंक तालिका में डेनमार्क के स्थिति भी भारत के आत्मविश्नास को बल देगी।
कप्तान रोहित राजपाल और कोच जीशान अली के मार्गदर्शन में रामकुमार रामनाथन, युकी भांबरी, प्रजनेश गुणेश्वरन, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं डेनमार्क की टीम में मिकेल टॉरपेगार्ड, जोहान्स इंगिल्डसन, क्रिश्चियन सिग्सगार्ड और एल्मर मोलर शामिल होंगे। डेविस कप का यह मैच शुक्रवार 4 मार्च को होगा। मैच से पहले 15 मिनट का उद्घाटन समारोह होगा, जिसके बाद शनिवार 5 मार्च को भारतीय टीम अपना अंतिम मैच खेलेगी।