अभिनेता सोनू सूद दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत से तुलना नहीं करना चाहते हैं।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय सोनू सूद गरीब और मजबूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं। सोनू सूद से मदद के लिए जो भी मैसेज या ट्वीट कर रहा है सोनू उसका जवाब दे रहे हैं और उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सोनू सूद के लिए मैसेज आ रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सोनू सूद के शानदार काम को देखते हुए उनकी तुलना रजनीकांत से कर दी है।
सोनू सूद के लिए एक फीमेल फैन ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के अगले रजनीकांत बनने जा रहे हैं।' इस पर सोनू सूद ने कहा, 'मैं हमेशा ही एक कॉमन मैन बनकर रहना चाहता हूं।' इसके अलावा सोनू सूद को बिहार के छपरा के प्रवासी मजदूरों से रेत पर उनका स्टैचू बनाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सोनू की स्टैचू के साथ लिखा सल्यूट रियल हीरो। इस पर सोनू सूद ने रीट्वीट करते हुए उनके इस सम्मान का आभार व्याक्त किया।