कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट से बात कर राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति तथा इस महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली।
थोराट ने बताया कि गांधी ने इस दौरान महाविकास अघाड़ी सरकार के कामकाज पर संतोष जताया।
उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी तरीके से स्थिति को संभाल रही है हालांकि भविष्य में और सावधानी बरतने की जरूरत है।
सोनिया ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि कोई भी टीकाकरण से वंचित न रहे।