हिन्दी सिनेमा में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान की
आने वाली फिल्म दंबग 3 में रज्जो का किरदार निभाने वाली सोनाक्षी सिन्हा का लुक
आज सामने आ गया है. अपने इस नये अवतार में रज्जो यानि कि सोनाक्षी सिन्हा एकदम नये
अंदाज में दिखाई दे रही है. सलमान के फैन्स पिछले काफी दिनों से दंबग सीरीज की इस
तीसरी फिल्म का बेसबरी से इन्तेजार कर रहे हैं.
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' दिसंबर में रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो
चुकी है. 'दबंग 3' को लेकर फैन्स में अभी से काफी
एक्साइटमेंट है. हाल ही में, 'दबंग 3' की एक्ट्रेस और 'चुलबुल पांडे' की बीवी 'रज्जो' का लुक रिलीज हुआ है. 'रज्जो' का लुक खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर
हैंडल से शेयर किया है. 'रज्जो' के लुक में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा के
इस नये लुक को फैन्स के साथ शेयर करते हुए सलमान खान ने बेहद ही मजेदार ट्वीट भी
किया है.