उत्तर प्रदेश में कौशांबी के मंझनपुर क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर की चपेट में आकर साइकिल सवार पुत्र की मृत्यु हो गयी तथा पिता गंभीर रूप घायल हो गय।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि ओसा गांव निवासी राकेश कुमार अपने पुत्र लवलेश(17) के साथ कादीपुर गांव स्थित एक एक ईट भट्ठे में काम करते हैं। रविवार की रात साइकिल से पिता-पुत्र घर लौट रहे थे। इस बीच गौरा गांव के पास ट्रैक्टर और डंपर की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसकी चपेट में साइकिल सवार पिता-पुत्र आ गए।
उन्होंने बताया कि इस हादसे पुत्र लवलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पिता राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।