राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे टीकाकरण के तहत अब तक 2 करोड़ 50 हजार से अधिक कोरोना टीके लग चुके है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार गुरुवार तक प्रदेश में कोरोना टीके की पहली एवं दूसरी 2 करोड़ 50 हजार 913 खुराक लग चुकी हैं। इनमें 95 हजार 282 टीके निजी अस्पतालों में लगाये गये। गुरुवार को 2 लाख 15 हजार 375 टीके लगे जिनमें सर्वाधिक 2 लाख 3 हज़ार 575 टीके 18 से 44 के बीच की आयु के लोगों को लगे।
अब तक लगे टीकों में 1 करोड़ 65 लाख 46 हजार 409 पहली खुराक जबकि 35 लाख 4 हजार 504 दूसरी खुराक शामिल हैं। गत 17 जून को पहली खुराक के 2 लाख 9 हजार 506 जबकि 5869 लोगों के दूसरी खुराक लगी। इस दौरान साठ वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 55 लाख 3 हज़ार 842 पहली एवं 17 लाख 78 हज़ार 849 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई हैं। गुरुवार को इन आयु के 1954 लोगों को कोरोना की पहली खुराक लगी जबकि 2421 लोगों को इसकी दूसरी खुराक दी गई।
इसी तरह 45 से 59 वर्ष के आयु के 60 लाख 75 हजार 195 लोगों को पहली जबकि 9 लाख 32 हजार 154 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं। 17 जून को 45 से 59 आयु वर्ग के 3946 लोगों को पहली जबकि 2838 लोगों को दूसरी खुराक लगी।
गत एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के शुरु किए गए टीकाकरण में अब तक 38 लाख 95 हज़ार 916 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि इस आयु वर्ग के 2584 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी हैं। गुरुवार को 18 से 44 आयु के 2 लाख 3 हजार 575 लोगों के कोरोना टीके की पहली खुराक जबकि 454 लोगों इसकी दूसरी खुराक लगी।