विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और अब तक इससे 17.24 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 37.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 24 लाख 56 हजार 062 हो गयी है, जबकि 37 लाख 8 हजार 626 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। हालांकि यहां संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 42 हजार 991 हो गयी है और करीब 5.97 लाख लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 1,13,769 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 86 लाख 94 हजार 879 हो गया। इस दौरान 1 लाख 97 हजार 894 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक 2 करोड़ 67 लाख 95 हजार 549 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 80 हजार 745 कम होकर 15 लाख 55 हजार 248 रह गये हैं। इस दौरान 3380 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 44 हजार 82 हो गयी है।