अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के गुरूवार को छह नये मामले सामने आये है इनमें सेना के तीन जवान भी शामिल है। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 63 सक्रिय मामले है और चार लोग ठीक हुए है। सभी नए मामलों में चांगलांग से दो , लोंगडिंग से एक और तीन कामेंग पश्चिम से सेना के जवान है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश के नोएडा से चांगलांग लौटे दो व्यक्तिों का हैं, गुजरात से लोंगडिंग लौटे और बिहार से पश्चिम कामेंग लौटे व्यक्तियों के मामले आए हैं।
उन्होंने यह भी कहा, “चांगलांग और लोंगडिंग के मामलों को क्वारंटीन सुविधा से कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी मामले बिना लक्षण वाले मरीजों के है।”
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारीका कहना है, “सेना के तीन जवान पॉजिटिव पाये गये है। वे सभी नागरिकों संपर्क में आये बिना काफिले में यात्रा कर रहे थे। उनके पास अपना प्रोटोकॉल है और उन सभी को सेना द्वारा प्रबंधित किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि सेना और जिला निगरानी टीम उनके संपर्क में आये लोगों का पता लगा रही है।
बुलिटेन में कहा गया कि राज्य में कुल 13479 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 11613 जांच रिपार्ट निगेटिव आयी है। 141 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। जबकि 1627 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है1