मुख्य
आरोपी विकास दुबे का साथी श्यामू बाजपेयी पकड़ा गया
कानपुर
हत्याकांड :में श्यामू बाजपेयी पकड़ा गया यह विकाश दुबे का साथी है इसके ऊपर गया, सिर 25 हजार रुपये का इनाम था। मुख्य आरोपी
विकास दुबे पर पुलिस की पकड़ बनती जा रहा है. कानपूर के चौबेपुर में हुई घटना में आठ
पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या में पुलिस मुख्या
आरोपी विकास दुबे और उसके साथियों को पकड़ने में लगी हुई है जिसमे विकास दुबे के एक
साथी श्यामू बाजपेयी को कानपुर में बुधवार को पुलिस ने धर दबोचा। सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी दो आरोपी को गिरफ्तार
किये गये है पुलिस ने इनके पास से चार पिस्टल भी बरामद की है. जिसके नाम अंकुर और प्रभात हैं. इनकी गिरफ़्तारी फरीदाबाद
से हुई है ये दोनों विकास दुबे के साथी बताए
जा रहे है। कहा जा रहा है कि अंकुर ने विकास दुबे को छिपाने में मदद की जबकि प्रभात
विकास दुबे के गांव का रहने वाला है। जबकि
मुख्य अपराधी विकास दुबे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. विकास दुबे की दिल्ली-एनसीआर
में छापेमारी की जा रही है. साथ ही, कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास दुबे दिल्ली-एनसीआर
की किसी अदालत में हाजिर होने की सोच रहा है । कहा जा रहा है की गांव से विकास दुबे
,प्रभात और अमर दुबे साथ आये थे, लेकिन अमर वापस चला गया थ। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक एनकाउंटर में अमर दुबे को हमीरपुर में मार
गिराया। जबकि इससे पहले, पुलिस ने विकास दुबे के साथी दया शंकर को पकड़ा था. जिसने खुलासा किया था कि दबिश से पहले विकास दुबे के पास
पुलिस का थाने से फोन आ गया थ।