भाजपा को हटाने के लिए छोटे दलों से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे: शिवपाल

22-02-2021 11:08:47
By : Sanjeev Singh


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी समान विचार धारा वाले छोटे दलों से गठबंधन करके विधान सभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की सरकार को हटाने के लिए लड़ेंगी।

यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि अपने सात साल के शासन में भाजपा सरकार ने चुनाव के पूर्व किए एक भी वादे को पूरा नहीं किया है। सरकार सभी निर्णय पूँजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ले रही है ,रेल , बिजली ,एलआईसी जैसी फायदे की योजनाओं को पूँजीपतियों के हाथों में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून लागू होने पर किसानों की जमीन पूँजीपतियों के हाथ में चली जाएगी ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं रह गई है आये दिन महिला उत्पीड़न ,हत्या लूट आदि की घटनाएं हो रही हैं। किसान ,बेरोजगार नवयुवक आत्महत्या कर रहे हैं। भ्रष्टाचार को बोलबाला है और पेट्रोल ,डीजल ,रसोई गैस आदि के दाम आसमान छू रहे है। यादव ने कहा कि भाजपा न तो कालाधन वापस लाई और न ही लोगों के खातों में 15-15 लाख रुपया मिला और दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार का वादा पूरा नहीं हुआ। इतना ही नहीं किसानों की आमदनी दो गुनी करने का वादा और गेंहूं का समर्थन मूल्य भी नहीं मिल सका ।

उन्होंने मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ को एक ईमानदार और मेहनत करने वाला मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि इस समय प्रदेश में मकान गिरा दो , ठोक दो का कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी दो साल की पार्टी गांव की ओर चलो गांव-गांव पांव-पांव कार्यक्रम के तहत हम प्रदेश के दौरे पर निकले है ।

यादव ने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए उनकी पार्टी समान विचार धारा वाले छोटे दलों से गठबंधन करके विधान सभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनने पर हम हर परिवार के एक बेटा व एक बेटी को नौकरी देंगे ।


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play